CM Shivraj will provide employment in Bina Refinery: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में आज एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में डीजीपी सहित अपर मुख्य सचिव, विभागों के प्रमुख सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अल्प वर्षा के कारण फसलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर बड़े फैसले लिए।
खाद्य आपूर्ति को लेकर सीएम शिवराज ने निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य की आपूर्ति सुनिश्चित करना कलेक्टर की ड्यूटी है। कहीं कमी हो तो समय पर बताएं। आगे कहा कि जिले में आकलन कर ले कहीं कोई गैप है तो अभी बताएं। कलेक्टर कमिश्नर रबी की फसल की बोनी के पहले पूरा आकलन कर विभाग को बताएं।
लाडली बहना दिवस पर सीएम शिवराज ने बहनों के लिए बड़ी घोषणा की। कहा, परसो ही लाडली बहना दिवस है। इस उपलक्ष पर ग्वालियर से बहनों के खाते में पैसा डालूंगा।
CM Shivraj will provide employment in Bina Refinery: इसके अतिरिक्त इटावा जिले के लोगों के लिए सीएम शिवराज ने रोजगार की बड़ी सौगात दी है। रोजगार के लिए नए अवसर सृजित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि 4 सितंबर को पीएम मोदी बीना पधार रहे हैं। 50 हजार करोड़ का निवेश बीना रिफायनरी में आ रहा है। इसके अलावा अलग-अलग निवेश हमने कार्यक्रम में जोड़े हैं, कुल 2 लाख करोड़ के काम होने हैं। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत