“जो राम भगवान को काल्पनिक मानते थे आज कथा करा रहे हैं” जानें सीएम ने क्यों कही ऐसी बात

CM shivraj on kamalnath सीएम शिवराज ने कांग्रेस और कमलनाथ को घेरा कांग्रेस कंफ्यूज है और कई चीजों के लिए मजबूर है

  •  
  • Publish Date - August 8, 2023 / 02:19 PM IST,
    Updated On - August 8, 2023 / 02:19 PM IST
Kamalnath On Shivraj

Kamalnath On Shivraj

CM shivraj on kamalnath: भोपाल। छिंदवाड़ा के सिमरिया में पूर्व सीएम कमलनाथ ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराई थी जिसे लेकर राजनीतिक गलियारे महके हुए है। कथा कराने के बाद बीजेपी की ओर के कई तरह के बयान सामने आ रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है।

CM shivraj on kamalnath: सीएम शिवराज ने कांग्रेस औऱ कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस कंफ्यूज है और कई चीजों के लिए मजबूर है। जो राम भगवान को काल्पनिक मानते थे आज कथा करा रहे हैं। चुनाव आ रहे है यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है। इस दौरान उन्होंने पीसीसी चीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ जी सोच रहे हैं कि मैं इधर जाऊं, उधर जाऊं उनके एक नेता ने ही सीएम को लेकर सवाल खड़े किया।

ये भी पढ़ें- “जो लोग 18 साल का हिसाब मांग रहे हैं, वो सुन लें…” कमलनाथ पर सीएम शिवराज का पटलवार

ये भी पढ़ें- OMG2 मूवी को प्रतिबंध करो, नहीं थम रहा फिल्म का विरोध, जानें क्या है विवाद

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें