नशा मुक्ति अभियान में गरजे शिवराज, हुक्का लाउंज पर बुलडोजर चलाने की कही बात

CM Shivraj said about hookah lounge: नशा मुक्ति अभियान में गरजे शिवराज, हुक्का लाउंज पर बुलडोजर चलाने की कही बात

  •  
  • Publish Date - October 2, 2022 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

CM Shivraj said about hookah lounge: भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत की गई जो कि 30 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान से मौजूद लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाकर की। इस दौरान योग गुरू बाबा रामदेव, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक, मप्र के सामाजिक न्याय मंत्री प्रेमसिंह पटेल भी मौजूद रहें। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह के अवैध नशे-कारोबार के लिए कोई जगह नहीं है।

ये भी पढ़ें- युवती के साथ ऐसा क्या हुआ जो गवाही देने आई उसकी आत्मा, मामला जान लगेगी हॉरर मूवी की स्क्रीप्ट

नहीं चलेंगे हुक्का लाउंज

CM Shivraj said about hookah lounge: आगे सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से बच्चे जुड़ेंगे तो नशे से दूर रहेंगे, इसलिए हम मध्यप्रदेश के हर एक गांव में खेलकूद प्रतियोगिता कराएंगे। हम अपनी आबकारी नीति ऐसी बनाएंगे कि शराब को बढ़ावा न मिले,उसे नियंत्रित करेंगे। प्रदेश नशा मुक्ति की दिशा में आगे बढ़ सकता है, अब मध्यप्रदेश की धरती पर हुक्का लाउंज नहीं चलेंगे और जरूरत पड़ी तो उन पर बुलडोजर चलेगा। सरकार ड्रग्स के खिलाफ दूसरे अवैध नशों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी, पर सरकार के साथ समाज को भी खड़ा होना पड़ेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें