सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक, जल जीवन मिशन में हो रही लापरवाही पर लिए बड़े एक्शन

CM Shivraj reviews meeting, took big action on negligence in Jal Jeevan सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक, जल जीवन मिशन में हो रही लापरवाही पर लिए बड़े एक्शन

  •  
  • Publish Date - October 13, 2022 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

CM Shivraj Meeting on Jal Jeevan Mission:  आज सीएस शिवराज चौहान ने बधेलखंड के रीवा जिले की समीक्षा की है। जिस पर सीएम ने करप्शन, जल जीवन मिशन पर अधिकारियों को डपट लगाई है। सीएम ने जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि मेरे पास जो जानकारी है उसमें अब तक कम परिवारों को घरेलू कनेक्शन मिले हैं। यह योजना 809 गांवों में संचालित है। कार्य में कोई रोक नही होनी चाहिए। आगे सीएम ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता को लेकर आप सभी अधिकारियों पर सजग रहना होगा। सीएम ने अधिकारियों की ढीलवाही को लेकर कहा कि मुझे बिलकुल परफेक्ट काम चाहिए। किसी भी तरह की लापरवही बरदास्त नहीं की जाएगी। काम को पूरा करें। आपको लगता है कि ठेकेदार ने काम नहीं किया है तो उसकी पेमेंट रोकें, लेकिन काम को पूरा करवाएं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: ‘विराट कोहली करेंगे सन्यास का ऐलान…T20 World Cup 2022 के बाद हिटमैन भी ले सकते हैं बड़ा फैसला’

जीरो टॉलरेंस नीति पर हो काम

CM Shivraj Meeting on Jal Jeevan Mission करप्शन से जूझ रहे सिस्टम के लिए सीएम शिवराज ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सेवा से हटाने और FIR करने की बात कही हैं। आपको बता दें कि सीएम ने अधिकारियों को डपट लगाते हुए कहा कि मेरे पास पैसे काम के लिए पैसे मांगने की 696 शिकायते आई हैं। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा। आप उन बेईमान कर्मचारियों को सेवा से अलग करें साथ ही साथ उन पर घूसखोरी का केस करें।

Read More: सड़क किनारे खड़े होकर हाथी ने खाए गोलगप्पे, नजारा देखने लोगों की उमड़ी भीड़, वीडियो वायरल 

इन लोगों को पद से हटाया

CM Shivraj Meeting on Jal Jeevan Mission मिली शिकायतों और अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीएम ने 16 जीआरएफ को उनके पदों से बेदखल किया है। साथ ही साथ हनुमना में बिजली वितरण में की गई लापरवाही को लेकर सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। इसके बाद पूरी कार्य प्रकिृया पर जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि ऐसी भी खबर सामने आई है कि सीएम ने कार्यरत कुछ सचिवों के भी वेतन काटने के आदेश दिए हैं।

Read More: अक्षय कुमार की इस फिल्म में दिखेगी छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, इस तारीख को अभिनेता पहुचेंगे राजधानी