CM Shivraj Meeting: खाद वितरण समीक्षा की महत्वपूर्ण बैठक हुई खत्म, सीएम ने वितरण संबंधित दिए ये निर्देश

CM Shivraj Review Meeting On Fertilizer Distribution मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई खाद वितरण समीक्षा की महत्वपूर्ण बैठक

  •  
  • Publish Date - November 21, 2023 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 21, 2023 / 05:00 PM IST

CM Shivraj Review Meeting On Fertilizer Distribution: भोपाल। मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद्य वितरण की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी। वल्लभ भवन में हुई इस बैठक में सीएम ने खाद्य वितरण की जानकारी ली। इस मीटिंग में कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री में बैठक में अधिकारियों को खाद्य वितरण संबंधित निर्देश भी जारी किए हैं।

CM Shivraj Review Meeting On Fertilizer Distribution: इस बैठक में जानकारी दी गई कि अब तक रबी फसल की 81 लाख 71 हजार हेक्टर क्षेत्र में बोवनी हो चुकी है, जो गत वर्ष से 5.33 प्रतिशत अधिक है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी की संभाग वार उपलब्धता , विक्रय तथा शेष स्टॉक की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। विपणन संघ के 422 विक्रय केंद्र संचालित हैं, विपणन सहकारी समितियां के 154 विक्रय केंद्रो से नगद उर्वरक विक्रय आरंभ किया गया है। विपणन सहकारी समितियां द्वारा अतिरिक्त 92 विक्रय केंद्र आरंभ किए गए हैं और किसानों को लाइन से बचने के लिए टोकन व्यवस्था की जा रही है।

CM Shivraj Review Meeting On Fertilizer Distribution: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में खरीफ उर्वरक व्यवस्था और रबी बोवनी की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले दो-तीन दिन में प्रदेश में वर्षा की संभावना है, इसके बाद उर्वरक की मांग बढ़ेगी ,अतः सभी केंद्रो पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता और उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंतरिक वितरण पर निगरानी की व्यवस्था सजग और सुचारू रूप से जारी रहे।

ये भी पढ़ें- Lucknow Add SP Son Death: एडिशनल SP के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत, स्केटिंग करने निकला था घर से बाहर, देखती रह गई मां

ये भी पढ़ें- Pulse Polio In MP: मध्य प्रदेश के बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की, इस दिन से शुरू होने जा रहा अभियान

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें