MP Samvida karmachari News: भोपाल। चुनावी साल में पार्टियां सभी वर्गों को साधने की कोशिश में लगी है, आज मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। माना जा रहा है की आज भोपाल के लाल परेड मैदान में होने वाले संविदा महापंचायत में वे इन संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए पूरे प्रदेशभर से बड़ी संख्या में संविदाकर्मी लाल परेड पहुंच रहे है।
MP Samvida karmachari News: आज राजधानी में होने वाली इस महापंचायत में पंचायत कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के साथ सभी संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। आपको बता दें बीते कई दिनों से सभी विभागों के कर्मचारी नियमितिकरण की मांग कर रहे थे। इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आज होने वाली महा पंचायत में पूरे प्रदेश से अलग-अलग विभागों के संविदा कर्मी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार अकेले स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के 32,000 कर्मचारी संविदा बेस पर हैं।
ये भी पढ़ें- ग्राहक बनकर रेड लाइट एरिए में पहुंचे पुलिसकर्मी, नजारा देख रह गए दंग, चल रहा था ऐसा काम
ये भी पढ़ें- प्रदेश को बेरोजगारी से मुक्त कराने के लिए सरकार का नया अभियान, अब हर हाथ होगा रोजगार, शुभारंभ आज
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें