CM Shivraj spent the night in the house of tribals: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंंह ने मध्यप्रदेश के लोकायुक्त एन के गुप्ता पर सरकार का साथ देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष की शिकायतों पर लोकायुक्त कार्रवाई नहीं कर रहे जबकि उज्जैन महाकाल लोक जैसे कई मामलों के कांग्रेस ने लोकायुक्त को सबूत भी सौंपे हैं। लेकिन इसके बावजूद लोकायुक्त एनके गुप्ता कांग्रेस की शिकायतों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे।
गोविंद सिंह ने लोकायुक्त पर सरकार का साथ देने और विपक्ष के साथ भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा गोविंद सिंह ने कमलनाथ के सीएम फेस पर दिए अपने बयान पर भी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। जबकि सज्जन सिंह वर्मा ने गलती से बयान दिया था।
CM Shivraj spent the night in the house of tribals: गोविंद सिंह ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदिवासी इलाके में नाइट स्टे को लेकर भी तंज कसा। गोविंद सिंह ने कहा कि आदिवासियों के घर में रात गुजारने से वोट नहीं मिलते। बीजेपी दिखावा और नोटंकी कर रही है जबकि आदिवासियों से जुड़ी कई योजनाओं को सरकार ने बंद कर दिया है।