CM shivraj singh Chauhan : भोपाल। आज मध्यप्रदेश ने जी-20 देशों की बैठक होने वाली है। इसके लिए एमपी सरकार ने सत्कार समिति का गठन किया है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में सत्कार और सुरक्षा कमेटी का गठन किया। दुनिया के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की बैठक अगले वर्ष भारत में होगी। इस सिलसिले में 1 दिसंबर-2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक पूरे देश में 190 बैठकें होने वाली हैं। इसी अवधि में इंदौर-भोपाल में भी यह बैठकें होंगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
बता दें इन बैठकों में क्या विषय होंगे? कौन-कौन शामिल होगा? सरकार इसकी जानकारी अतिथियों के यात्रा संबंधी अनुमोदन मिलने के बाद देगी। मुख्य सचिव के साथ इस समिति में एसीएस (सामान्य प्रशासन), एसीएस (गृह), प्रमुख सचिव (उद्योग) और सीईओ (अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल) होंगे।
Read More : Sawan 2022 : सावन में भूल से भी न करें ये गलतियां, इन 8 आदतों से भगवान हो जाएंगे नाराज
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
4 hours ago