Shivraj On Soniya Gandhi: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभआ चुनाव नजदीक है इससे पहले नेताओं के बीच बयानबाजियों और आरोपो का दौर जारी है। कभी कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है तो कभी कभी बीजेपी। इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने जनता से सवाल पूछते हुए कांग्रेस और कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला है।
Shivraj On Soniya Gandhi: सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आपसे फिर एक सवाल पूछना चाहता हूं आपके नेता कभी कर्मचारी अधिकारी को धमकाते हैं, कभी बहनों को धमकाते हैं घर में चूल्हा नहीं जलते देंगे कल भी मैंने यह पूछा था और आज भी मैं यह पूछ रहा हूं क्या बच्चों को भूखा मार देंगे..? ये धमकी जो कांग्रेस दे रही है क्या वो मैडम सोनिया गांधी के इशारे पर दे रही है..? जिनको नेता मान रखा है उनके बेटे जनता से कहते हैं, बहनों से कहते हैं खबरदार लाडली बहना का पैसा नहीं मिलेगा।
Shivraj On Soniya Gandhi: आगे सीएम ने कहा कि अरे आप ही तो योजनाओं का पैसा बंद करने वाले थे बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के खाते में ₹1000 जाते थे आपकी सरकार आते ही अपने बंद कर दिए। लेकिन यह शिवराज सिंह चौहान की योजना है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, पैसा आ रहा है, अभी भी आ रहा है, धनतेरस के पहले भी आ रहा है और बाद में भी लगातार आता रहेगा। केवल आता ही नहीं रहेगा 1250 से बढ़ाकर क्रमशः उसे 3000 तक ले जाऊंगा, यह हमारी गारंटी है।
ये भी पढ़ें- PM Modi On Bhupesh Baghel: “30 टके कक्का, खुले आम सट्टा” पीएम मोदी ने सीएम बघेल को लिया आड़े हाथ