Maharana Pratap Lok: राजधानी में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप लोक, आज भूमि पूजन करेंगे सीएम शिवराज…

Maharana Pratap Lok will be built in Bhopal महाराणा प्रताप के स्मारक के रूप में विकसित किए जा रहे भव्य महाराणा प्रताप लोक के लिए भूमिपूजन करेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 06:57 AM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 06:58 AM IST

Maharana Pratap Lok: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के हृदय स्थल स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 28 सितंबर यानी आज वीर पराक्रमी महाराणा प्रताप के स्मारक के रूप में विकसित किए जा रहे भव्य महाराणा प्रताप लोक के लिए भूमिपूजन करेंगे। यह स्मारक साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी के प्लाट पर यह महाराणा प्रताप लोक बनकर तैयार होगा। पूरे प्रदेश से राजपूत समाज के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read more: MP Patwari Strike: हड़ताली पटवारियों को लेकर अब एक्शन मोड में सरकार, सभी जिलों के कलेक्टरों को जारी किए आदेश 

Maharana Pratap Lok: मुख्यमंत्री ने बीते दिनों कहा था ​कि तात्या टोपे नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी के प्लाट क्रमांक 44 में शिलान्यास कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक समाज बंधुओं और नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह भव्य और दिव्य महाराणा प्रताप लोक के रूप में पहचान बनाएगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए वीरता का प्रेरक और प्रतीक भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए जो योगदान दिया, उसकी जानकारी युवाओं तक पहुँचेगी।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp