Publish Date - June 13, 2024 / 08:59 AM IST,
Updated On - June 13, 2024 / 08:59 AM IST
भोपाल। PM Shri Paryatan Vayu Seva: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाई पर पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल 13 जून यानी आज “पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” का शुभारंभ होगा, जिससे राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बीच की दूरी कम होगी और सफर और भी आनंददायी बन जाएगा। इसमें भोपाल इंदौर समेत 8 शहरों में पर्यटन के लिए एयर क्राफ्ट बनाएं जाएंगे, जिसे आज सीएम मोहन यादव एयरपोर्ट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
दरअसल, इस नई वायु सेवा के तहत प्रदेश के 8 प्रमुख शहरों – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। जानकारी के मुताबिक दो 6 सीटर एयरक्राफ्ट इन शहरों के बीच उड़ान भरेंगे, जिससे इन स्थानों के बीच की दूरी और समय में कमी आएगी। इसके साथ ही इसकी शुरुआत करते हुए इसकी पहली फ्लाइट भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली की होगी।
PM Shri Paryatan Vayu Seva: बता दें कि इस वायु सेवा के माध्यम से पर्यटकों और व्यवसायियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी, जिससे मध्यप्रदेश में पर्यटन और व्यापार की संभावनाएं और बढ़ेंगी। जिसका आज सीएम मोहन यादव शुभारंभ करेंगे और एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें से 6 सीटर एयरक्राफ्ट भोपाल जबलपुर और रीवा,सिंगरौली रवाना होगी। बताया गया कि इसमें पर्यटक फ़्लायओला वेबसाईट से बुकिंग कर सेकेंगे। इसके लिए सीएम ने मंगलवार को मंत्रालय से बुकिंग सेवा शुरू की है। इसके साथ ही बताया गया कि शुरुआती एक माह तक बुकिंग कराने में छूट मिलेगी। फिलहाल यात्रियों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सप्ताह में चार दिन सोम, मंगल, बुध के साथ रविवार को सुविधा मिलेगी। इसमें इंदौर से भोपाल और उज्जैन तक 3000 रुपए किराया लगेगा, जबकि इंदौर से जबलपुर तक 9750 रुपए किराया लगेगा।