MP Budget Session 2025। Photo Credit: Mohan Yadav X Handle
MP Budget Session 2025: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। बजट सत्र के समापन से पहले आज सदन में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा सदन में अंतिम दिन हंगामे के बीच कई विधेयक पास किए गए। सीएम मोहन यादव से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तक सभी ने आभार व्यक्त किया। सीएम मोहन यादव ने बजट को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही विपक्ष को सरकार की लागू नई योजनाएं भी गिनाई। सीएम मोहन यादव ने सदन में अपने वक्तव्य में कहा कि, इस सत्र में मध्यप्रदेश विधानसभा में अब तक का सबसे बड़ा बजट 4 लाख 21 हजार करोड़ का पास हुआ है। हमने आने वाले वक्त के लिए बजट का आकार और खड़ा भी तैयार किया है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि, निवेश के लिए पहले जमीन लेकर सरकार मुआवजा देती थी, अब जमीन में किसान साझेदार रहेगा। जमीन की कीमत बढ़ने पर किसान को फायदा मिलेगा। नीति आयोग ने मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वित्तीय गुणवत्ता में प्रथम स्थान दिया है। मोहन यादव ने संबोधन में विपक्ष को सरकार की लागू नई योजनाएं गिनाते हुए कहा, ‘गीता भवन, वृन्दावन ग्राम योजना, नर्मदा नदी संरक्षण, श्रीकृष्ण पाथेय, श्री कृष्ण से जुड़े मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थान को तीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना बनाई।
सीएम ने आगे कहा कि, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए डेयरी योजना, कामकाजी महिलाओं होस्टल के लिए, कृषक उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री मजरा-टोला योजना, 3 साल में किसानों को सोलर बिजली देंगे। गेहूं धान जैसी फसलों पर बोनस के लिए 1000 करोड रुपए बजट में रखे, हर विधानसभा क्षेत्र में खेल स्टेडियम समेत कई योजनाएं सीएम ने गिनाईं। सीएम ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सदस्य चर्चा में सकारात्मक रूप से शामिल हुए।
बजट सत्र के समापन से पहले स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, पूरे सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही 56 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली। सदन में सत्तापक्ष को उत्तरदाई बनाने और विपक्ष को अपनी आवाज उठाने का मौका मिलता है। स्पीकर ने आगामी गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि की प्रदेशवासियों को बधाई दी। बजट सत्र के समापन के पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन की कार्यवाही पूरे समय चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि इस विधेयक में मुआवजा और मास्टर प्लान का कोई उल्लेख नहीं है। हम किसान को मजबूत बनाने के लिए यह विधेयक ला रहे हैं। इससे किसानों की जमीन की कीमतें बढ़ेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस विधायक दल की तरफ से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी।
बता दें कि, एमपी विधानसभा के 15 दिवसीय बजट सत्र में 9 बैठके हुई। कुल 56 घंटे विधानसभा की कार्यवाही चली। राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 घंटे 30 मिनट, बजट पर सामान्य चर्चा 9 घंटे 44 मिनट, बजट अनुदान मांगो पर 16 घंटे 30 मिनट चर्चा हुई। कुल 2939 प्रश्न इस सत्र में प्राप्त हुए, जिसमें 1448 तारांकित और 1448 अतारांकित प्रश्न थे। 624 ध्यानाकर्षण सूचना थी, जिसमें 33 सूचनाएं ग्राह हुई। शून्यकाल की 183 सूचनाएं एवं 510 याचिकाएं मिली थी। बजट सत्र में 4 शासकीय विधेयक और 1 अशासकीय संकल्प पारित हुआ।