Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल।CM Mohan Yadav Today Program: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा। कल शाम 6 बजे दूसरे फेस का चुनाव प्रचार थम गया। इसके पहले प्रत्याशी ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। जिसे लेकर तैयारियां कर ली गई है। साथ ही सुराक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। वहीं इस बीच एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन दो लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
CM Mohan Yadav Today Program: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर और झाबुआ लोकसभा के प्रवास पर रहेंगे। इसके लिए सीएम यादव सुबह 10.30 बजे भोपाल से इंदौर रवाना होंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे इंदौर में लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी की नामांकन रैली में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 1 बजे झाबुआ में लोकसभा की पार्टी प्रत्याशी अनिता चौहान की नामांकन रैली में भाग लेंगे और वहां भी सीएम यादव जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं शाम 4 बजे झाबुआ से इंदौर होते हुए भोपाल के लिए रवाना होंगे।