Reported By: Vivek Pataiya
,भोपाल। CM Mohan Yadav Mumbai Visit: मध्य प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्ष 2025 को “उद्योग वर्ष” घोषित किया गया है। वहीं सरकार ने भोपाल में प्रस्तावित इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए देश के अलग अलग राज्यों में जाकर निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के लिय आमंत्रित किया जा रहा है, इसी क्रम में कल 13 जुलाई को मुंबई में एक इन्टरेक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे।
दरअसल, जीआईएस को सफल बनाने के लिए औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों, संसाधनों पर देश के विभिन्न शहरों में इन्टरेक्टिव सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत मुंबई में जीआईएस-2025 पहले इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव कल मुंबई जाएंगे जहां वे औद्योगिक प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे।
CM Mohan Yadav Mumbai Visit: बताया गया कि मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योगपति भी राज्य के औद्योगिक परिदृश्य और विकास की संभावनाओं पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और प्रयासों को रेखांकित किया जाएगा। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र सिंह, निवेश के अवसरों और संभावनाओं की जानकारी देंगे।