भोपाल। CM Mohan Yadav: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसमें 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार सीधी, डिंडोरी एवं जबलपुर जिलों के प्रवास पर रहेंगे। जहां वे चुनाव प्रचार पर करेंगे। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव डिंडोरी के बालपुर में रानी अवंतिबाई स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे और जबलपुर के बरगी पहुंचकर नयानगर चरगवां में वीरांगना अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई है। जिसे देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता में काफी उत्साह सभी अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार में लगे हुए है। इस दौरान मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव कल सीधी, डिंडोरी और जबलपुर जिले के दौरे पर रहेंगे जहां वे चुनाव प्रचार करेंगे।
CM Mohan Yadav: इसके साथ ही सीएम यादव 20 मार्च यानी सीधी में लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन रैली में शामिल होंगे। वहीं सीएम यादव बालपुर में एक विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे और नया नगर में जैन संत आचार्य समय सागर जी महाराज के आश्रम पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे।
Follow us on your favorite platform: