Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल।CM Mohan Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुटी हुई है। विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद बीचेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी मेें जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर, इंदौर, उज्जैन और पन्ना जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही सीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ महाकाल के दर्शन करेंगे।
करेंगे महाकाल के दर्शन
CM Mohan Yadav: बता दें कि आज सीएम मोहन यादव जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, पन्ना दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम यादव रात्रि विश्राम के बाद सुबह जबलपुर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 9 बजे जबलपुर से जेपी नड्डा के साथ इंदौर के लिए रवाना होंगे। सुबह 10.40 बजे सीएम मोहन यादव बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ महाकालेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे और दोपहर 12 बजे पन्ना जायेंगे जहां वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नामांकन रैली में शामिल होने के बाद दोपहर 1.10 बजे पन्ना में जनसभा और रोड शो करेंगे।