Mohan Cabinet Meeting: भोपाल। आज 18 जुलाई को मंत्रालय में मोहन यादव कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट की सदस्यों के बीच बड़ा खुलासा किया। बता दें कि बैठक के बीच मुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों को अपने इस खुलासे से सभी को चौंका दिया।
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक के बीच बोले कि पटवारी के बस्ते हो ‘भष्ट्राचार’ हो रहा है। अभी तक पटवारी ही जानता है कि उसने किसका काम किया है किसका नहीं। इसके अलावा पटवारी की बनमर्जी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने सुझाव भी दिया। सीएम मोहन ने कहा कि ई बस्ता के जरिए सभी आवेदन को पटवारी लेंगे। इतना ही नहीं आवेदन पर कार्रवाई के लिए सरकार भी नजर रखेगी।
– निजी सुरक्षा अधिनियम के तहत निजी सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले लोगों का वेरिफिकेशन भी होगा। किसी प्रकार के अपराधी गतिविधियों में शामिल तो नहीं थे। सभी लेखा-जोखा सुरक्षा एजेंसी को रखना होगा।
– बैकलॉग के 17000 पदों में से 7000 पद भरे हैं 10000 पदों पर भर्ती फिर से की जाएगी योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। साल भर के भीतर पद भरे जाएंगे।
– बैठक में स्मार्ट पीडीएस पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद स्मार्ट पीडीए वाहनों में जीपीएस लगाने और प्रदेश मुख्यालय तथा जिला मुख्यालयों पर कंट्रोल कमांड सेंटर को बनवाया जाएगा। इसको बनाने का मुख्य कारण खाद्यान्न उचित मूल्य को दुकानों तक सही तरीके से पहुंचाना है।
इंदौर में एक जनवरी से भीख देने वाले लोगों पर…
4 hours ago