पिता नहीं बन पा रहे 100 पुरुषों का AIIMS में होगा क्लिनिकल ट्रायल , 25 से 45 साल के पुरुषों की होगी स्क्रीनिंग

पिता नहीं बन पा रहे 100 पुरुषों का AIIMS में होगा क्लिनिकल ट्रायल : Clinical trial of 100 men who are unable to become father will be done in AIIMS

  •  
  • Publish Date - March 28, 2023 / 08:32 AM IST,
    Updated On - March 28, 2023 / 08:32 AM IST

भोपाल । AIIMS में पुरुषों पर क्लिनिकल ट्रायल होगा। यहां पिता नहीं बन पा रहे 100 पुरुषों की स्क्रीनिंग होगी। विशेषज्ञ की निगरानी में 25 से 45 साल के पुरुषों की स्क्रीनिंग होगी। देश के 22 AIIMS में भोपाल AIIMS को इसके लिए अनुमति मिली। जिन पुरुषों पर ट्रायल किया जाएगा। उनका 10 लाख का बीमा किया गया है।

 

यह भी पढ़े :  OBC आरक्षण के साथ ही होंगे यूपी निकाय चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत…