भोपाल । AIIMS में पुरुषों पर क्लिनिकल ट्रायल होगा। यहां पिता नहीं बन पा रहे 100 पुरुषों की स्क्रीनिंग होगी। विशेषज्ञ की निगरानी में 25 से 45 साल के पुरुषों की स्क्रीनिंग होगी। देश के 22 AIIMS में भोपाल AIIMS को इसके लिए अनुमति मिली। जिन पुरुषों पर ट्रायल किया जाएगा। उनका 10 लाख का बीमा किया गया है।
यह भी पढ़े : OBC आरक्षण के साथ ही होंगे यूपी निकाय चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत…