MP’s 55th District: भोपाल। मध्य प्रदेश में अब 54 नहीं 55 जिले हो गए है। आज 5 सितंबर को सीएण शिवराज ने विकास यात्रा के दौरान बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के मैहर को मध्य प्रदेश का 55वां जिला बनाने का ऐलान कर दिया है। आज से ही जिला बनाने प्रक्रिया आरंभ होगी। सीएम ने मैहर की सभा को अपने भोपाल स्थित निवास कार्यालय से वर्चुअली संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
MP’s 55th District: सीएम शिवराज ने कहा, मुझे मैहर आकर ही जिला बनाने की घोषणा करने थी, लेकिन केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मंडला और श्योपुर आगमन के कारण मेरा मैहर आना संभव नहीं हो सका। मैं मां का आशीर्वाद लेकर ही आज यह घोषणा कर रहा हूं। CM शिवराज ने मैहर की मां शारदा से प्रदेश में वर्षा के लिए प्रार्थना की करते हुए कहा कि वर्षा के अभाव में किसान परेशान हैं, वर्षा के लिए उज्जैन महाकाल और ओरछा में श्री रामराजा से भी प्रार्थना की है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि प्रदेश में सूखे का संकट न आए, ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
MP’s 55th District: मैहर में आज जन आशीर्वाद यात्रा चल रही एसे में मैहर को बड़ी सौगात मिली है। मैहर जिला बनाने का मुद्दा 2008 से बना हुआ था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल संबोधन में मैहर को जिला बनाने का किया ऐलान किया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सतना सांसद गणेश सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा ने मैहर जो जिला बनने की आम जनता को इसकी जानकारी दी।
MP’s 55th District: मैहर के जिला बनाने की घोषणा से जनता के बीच उत्साह का माहौल है। मैहर के जिला बनने से हर कोई खुश नजर आ रहा है। जिसके बाद जगह जगह जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत हो रहा। बच्चे बूढ़े महिला पुरुष हर को मामा का आभार जाता रहे है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की आगामी चुनाव के पहले मैहर में प्रशासनिक अधिकारियों की पोस्टिंग हो जायेगी। वही जनता ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस फैसले का स्वागत किया।
MP’s 55th District: इससे पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को प्रदेश का 54वां जिला बनाने का ऐलान किया था। जबकि पिछले महीने ही रीवा जिले के मऊगंज को भी अलग जिला घोषित कर दिया गया। कुल मिलाकर अब मध्य प्रदेश में 55 जिले हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: प्रदेश की जनता के सामने बीजेपी ने जारी किया आपना रिपोर्ट कार्ड, विकास रथों को किया रवाना