Kamla Das passes away at the age of 79
Division incharge police officers in MP: भोपाल। मध्यप्रदेश में नई सरकार आने के बाद से लगातार कानून व्यवस्थाओं में परिवर्तन देखा जा रहा है। अब पुलिस विभाग ने ADG रैंक के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए संभाग आवंटित कर दिए हैं। राज्य के वरिष्ठ IPS अधिकारियों को संभाग आवंटित किए गए है।
read more: UP Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, 7 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
जारी सूची के अनुसार IPS विजय कटारिया को भोपाल संभाग का प्रभारी बनाया गया है। वहीं IPS आलोक रंजन को नर्मदा पुरम, IPS प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को ग्वालियर, IPS योगेश मुद्गल को शहडोल, IPS पवन श्रीवास्तव को चंबल, IPS अनिल कुमार को रीवा, IPS संजीव शमी को सागर, IPS चंचल शेखर को जबलपुर, IPS जयदीप प्रसाद को इंदौर, IPS योगेश देशमुख को उज्जैन का बनाया प्रभारी बनाया गया है।
read more: अरब सागर में व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला, चालक दल में 21 भारतीय समेत 22 सदस्य थे शामिल
read more: चीन : सर्जरी के दौरान चिकित्सक ने बुजुर्ग के सिर में मुक्के मारे, वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश