राजधानी के 9 थानों के TI इधर से उधर, बीच चुनाव बदले प्रभार

transfer: प्रदेश में कानून व्यवस्था में और कसावट लाने के लिए थानों के टीआई के प्रभार में बदलाव किया गया है।

  •  
  • Publish Date - July 1, 2022 / 04:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

Transfer:भोपाल राजधानी में करीब 6 महीने पहले पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने को बाद शहर की कानून व्यवस्था को लेकर आ रहे फीडबैक के आधार पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने थाना प्रभारियों के थाने बदल दिए। नगर निगम चुनाव के बीच 9 थानों के टीआई के प्रभार में बदलाव कानून व्यवस्था में और कसावट लाने के लिए किया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़े- IBC Open Window: हिंदुत्व का झंडा बुलंद करने वालों में शुमार हो रहे जनजातिए इलाके, उदयपुर की घटना के विरुद्ध बंद, रैली, प्रदर्शन का नेतृत्व भी इन हाथों में

Transfer: भोपाल शहर में नगर निगम के चुनाव के लिए 6 जुलाई को मतदान होना है। मतदान से ठीक पहले पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। आदेश के मुताबिक, कटारा हिल्स थाने के प्रभारी रुपेश दुबे को निशातपुरा थाना, भान सिंह प्रजापति को कटारा हिल्स, मनीष राज सिंह भदौरिया हबीबगंज, चतुर्भुज राठौर को ऐशबाग, अनिल बाजपेयी को कमलानगर, विजय सिसौदिया को कोहेफिजा, सौरभ पांडेय को शाहजहांनाबाद, जहीर खान को गौतमनगर थाने, उमेश यादव श्यामला हिल्स थाना प्रभारी बनाया गया है। इनमें कई टीआई सालों से एक ही थाने में पदस्थ होने की वजह से हटाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 3 साल सो एक ही स्थान पर जमे अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर के निर्देश जारी किए थे।