प्रदेश में चुनाव की तैयारियां तेज, केंद्रीय चुनाव आयोग का दल पहुंचा भोपाल, 5 जुलाई तक चलेगा बैठकों का दौर

EC meetings in Bhopal केंद्रीय चुनाव आयोग का दल पहुंचा भोपाल, आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक, जिलों के कलेक्टर SP से भी करेंगे चर्चा

  •  
  • Publish Date - July 3, 2023 / 10:06 AM IST,
    Updated On - July 3, 2023 / 10:08 AM IST

EC meetings in Bhopal: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज से 5 जुलाई तक चुनाव आयोग 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भोपाल में मंथन करेगा। भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधि-मंडल रविवार को भोपाल पहुंच चुका है। आज से यह दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा। ये बैठक कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेन्शन सेन्टर में होगी।

EC meetings in Bhopal: प्रतिनिधि मंडल की पहली बैठक मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और पुलिस अधिकारियों के साथ होगी। इसके बाद कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ अलग अलग संभागो की बैठक होगी और अंत में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक होगी। 5 जुलाई को नारकोटिक्स, आयकर, GST के साथ बैठक करेंगे। इसी के साथ प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। बैठकों का यह दौर आज से 5 जुलाई तक चलेगा।

ये भी पढ़ें- आज बन रहे ब्रह्म सहित ये 3 बड़े योग, इन राशियों के जातकों के लिए बेदह शुभ, इन उपायों से बिजनेस-करियर में मिलेगा लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें