इंदौर और अन्य शहरों के हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की ‘‘धमकी’’ पर मामला दर्ज

इंदौर और अन्य शहरों के हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की ‘‘धमकी’’ पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 07:37 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 07:37 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 19 जून (भाषा) इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे और देश के अन्य शहरों के विमानपत्तनों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल पर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि फर्जी साबित हुए इस संदेश के बारे में दिग्गज ई-मेल सेवा प्रदाता ‘जीमेल’ से जानकारी भी मांगी गई है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जीमेल के एक खाते से संदेश भेजकर मंगलवार को इंदौर और देश के अन्य शहरों के हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, जांच में यह संदेश फर्जी साबित हुआ।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी की शिकायत पर इस ई-मेल को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 507 (गुमनाम संचार के जरिये आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि धमकी भरा संदेश भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए ‘जीमेल’ से जानकारी मांगी गई है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा हर्ष खारी

खारी