Deoria News| Photo Credit: IBC24 File Image
Suhagrat se phle Dulhan ke sath kand: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे के सामने ही दुल्हन का अपहरण कर लिया गया। जी हां, रिसेप्शन के लिए दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी तभी कार सवार तीन युवक दुल्हन को कार में बैठाकर भाग निकले।
घटना बुधवार देर शाम टीटी नगर इलाके की बताई जा रही है। लड़की की शादी मंगलवार को गंजबासौदा में हुई थी। बुधवार की शाम भोपाल में रिसेप्शन के लिए दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी उसी दौरान अज्ञात युवक कार में आए और उसे उठाकर ले भागे। दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दूल्हे ने बताया कि, पार्लर पर तैयार कराने के बाद पत्नी को कार से रिसेप्शन के लिए मैरिज हॉल तक लेकर आया था। मैरिज हॉल के बाहर कार रुकते ही पत्नी कार से उतरी। उसके साथ मेरी बहन थी। तभी पीछे से एक कार तेजी से आई और उसमें से उतरे युवक ने बहन को धक्का दिया और पत्नी को कार में खींचकर भाग निकले। दूल्हे ने ये भी बताया कि, विदाई से पहले कार के चारों टायर पंक्चर कर दिए गए थे। ऐसे में दुल्हन को बस से भोपाल लेकर आए थे। दूल्हे ने बताया- शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है। पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि दुल्हन की तलाश में एक टीम गंजबासौदा भेजी गई है, जबकि दूसरी टीम सागर की तरफ रवाना की गई है। पुलिस ने बताया कि, दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। दुल्हन पक्ष का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया। दुल्हन की लास्ट लोकेशन सागर में ट्रेस की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को राउंडअप कर लिया लाएगा।