Reported By: Dushyant parashar
,Lok Sabha Chunav 2024 : भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। ऐसे में एमपी में लोकसभा चुनाव में सत्तापक्ष को घेरने के रणनीति विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बना ली है। इसी रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी हर एक लोकसभा इलाके में हिसाब मांगो अभियान चला रही है। अभियान के माध्यम से सरकार और बीजेपी को लगातार कांग्रेस घेर रही है।
Lok Sabha Chunav 2024 : अभियान को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि मध्यप्रदेश में पिछले 20 साल और केंद्र में 10 साल की बीजेपी की सरकार से विकास का हिसाब हम मांग रहे हैं। इसके लिए जनता के बीच जाकर पार्टी के पदाधिकारी बीजेपी से विकास का हिसाब मांग रहे हैं और जनता को बता भी रहे है कि इनकी सरकार ने क्या विकास किया है। ये सरकार भय, भूख और भ्रष्टाचार की सरकार है। जिसकी विकास यात्राओं में जनता और इनके कार्यकर्ताओं का विरोध भी देखने को मिला था।
Lok Sabha Chunav 2024 : वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि हमारे पास तो कामकाज और विकास के इतने कामों का हिसाब है कि कांग्रेस सुनते सुनते थक जाएगी। तो वहीं कांग्रेस को सबसे अपने 15 महीने के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। बता दें कि चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर बयानबाजी कर रही है।
CM Dr. Mohan Yadav Live : मोहन सरकार का 1…
2 hours ago