Harda Pataka Factory Blast News: भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने शहर में भयानक तबाही फैलाई है। इस हादसे में कई बेगुनाहों की जान गई है। भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए हैं। धमाके से फैक्ट्री के पास के कई घरों की दीवारों में दरारे तक आ गई। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया दुख
इस हादसे पर वीडी शर्मा ने दुख जताया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, कि हादसे में जो भाई बहन हताहत हुए हैं, मैं पार्टी की ओर से उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी में मैं और पार्टी उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री ने भी सक्रियता दिखाते हुए एनडीआरफ और सभी बड़े अस्पतालों की बर्न यूनिट को सक्रिय करने निर्देश जारी किए हैं। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री ने आपात बैठक भी ली है।
सीएम ने किया मुआवजे का एलान
VD Sharma on Harda Pataka Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में सामने भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुआवजे का एलान किया हैं। उन्होंने मृतकों क परिजनों को 4 – 4 लाख रुपये दिए जाने जबकि घायलों को निःशुल्क इलाज मुहैय्या कराये जाने की बात कही हैं। सीएम डॉ यादव ने पूरे हादसे के जाँच के आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने पूरे हादसे पर दुःख जताते हुए कहा हैं कि बचाव और राहत कार्य में प्रशासन जुटा हुआ हैं। रेस्क्यू के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही हैं।