भोपाल: Congress and BJP on law and order in MP मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी तकरार फिर से बढ़ती दिख रही है.. दरअसल बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में आज दिनभर सुर्खियों में छाया रहा.. जिसमें विधायक प्रदीप पटेल.. माफिया से बचाने की पुलिस के आगे गुहार लगाते दिखे.. फिर क्या था कांग्रेस को बैठे-बिठाए सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया… पहले आप ये पूरी रिपोर्ट देखिए आप सब समझ जाएंगे कि आखिर ये माजरा क्या है और MP में आजकल चल क्या रहा है…
पहले आप ये जान लीजिए ये कोई आम आदमी नहीं बल्कि ये मउगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल हैं…जो गुंडों से परेशान होकर दंडवत प्रणाम करते हुए एएसपी से कह रहे हैं आप मुझे गुंडों से मरवा दीजिए…यानी विधायक जी को गुंडों से जान का खतरा है..और गुंडों को ये सुपारी पुलिस ने दी है…ये हम नहीं खुद विधायक प्रदीप पटेल कह रहे हैं…
अपने साथी विधायक की इस बेबसी और लाचरगी पर सीनियर विधायक अजय विश्नोई ने सोशल साइट एक्स पर साफ-साफ लिखा कि पूरी मध्यप्रदेश सरकार ही शराब माफिया के आगे दण्डवत है…बस फिर क्या था..सियासत को गर्माने नहीं उबलने का मौका मिल गया..पीसीसी चीफ जीतू पटवारी खुद सामने आए और कहा कि ये सरकार माफिया के हाथों चल रही है…
कानून व्यवस्था पर अपने ही 3 विधायकों और फिर कांग्रेस से घिरने के बाद इस पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह को मीडिया सामने आकर जवाब देना पड़ा…
संजय पाठक, प्रदीप पटेल, अजय विश्वोई ये सत्तारुढ़ दल के विधायक हैं..जो गुंडों से परेशान होकर ही बात को पब्लिक फोरम पर लेकर आएं है…दूसरी तरफ कांग्रेस बढ़ते अपराधों पर लगाकर बिगुल फूंकी हुई है…जाहिर है…ये इस बात की ओर साफ इशारा है कि एमपी में लॉ एंड आर्डर पर पुलिस की पकड़ ढीली होती जा रही है…अब ज़रुरत है लॉ एंड पर पकड़ बनाने की…
विजेन्द्र पाण्डेय आईबीसी-24 जबलपुर।