3 Natao ne join ki BJP: भोपाल। राजधानी भोपाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोना सुस्तानी, बीएसपी से पूर्व विधायक उषा चौधरी और पार्टी से निष्कासित प्रीतम सिंह लोधी भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां जेपी नड्डा की मौजूदगी में तीनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। सीएम शिवराज ने तीनों को गमछा पहना कर पार्टी में सदस्यता दिलाई। इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। बता दें प्रीतम लोधी को हाल ही में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था जिसके बाद आज उनका निष्कासन खत्म कर दिया है। इसके अलावा मोना सुस्तानी दिग्विजय सिंह गुट की काफी करीबी मानी जाती है। इन दोनों नेताओं की आज घर वापसी हुई है।
3 Natao ne join ki BJP: गौरतलब है कि आज रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी भोपाल के दौरे पर है। वे यहां नई पार्टी कार्यालय के लिए भूमिपूजन करने आएं है। इसके अलावा आज पार्टी की बड़ी बैठक होने जा रही है। शाम को जेपी नड्डा पार्टी की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। बता दें इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है इससे पहले बीजेपी का वीआईपी मुवमेंट शुरू हो गया है। बीजेपी ने अभी से चुनाव के लिए जनता के बीच काम करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रेन रोककर किया था प्रदर्शन
ये भी पढ़ें- “राहुल गांधी ने एजेंडा बदल दिया है, अब देश में चल रहा…” सीएम ने कही बड़ी बात
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Gang Rape With Women In Rewa : दो युवकों ने…
3 hours ago