BJP leader left the party and joined Congress: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दिग्गज नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इन दिनों पार्टियों में कई नेताओं ने अपनी पार्टियां छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं। इस सिलसिले में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। एमपी के दतिया जिले में भाजपा के कद्दावर नेता अवधेश नायक ने पार्टी छोड़ दी। वहीं भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के लिए भोपाल रवाना हुए हैं।
Read more: पुरानी गाड़ी के मालिकों को सरकार ने दिया तोहफा, अब नहीं देना होगा ये टैक्स
बता दें कि कद्दावर नेता अवधेश नायक करीब 250 गाड़ियों के साथ दतिया से भोपाल निकले हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की विधानसभा में भाजपा में बगावत का सिलसिला भी जारी है। विधानसभा चुनाव से पहले लगातार इन दिनों दिग्गज नेताओं का फेरबदल चल रहा है। पार्टियों में नेताओं का बगावत चालू है।