Jyotiraditya Scindia name not on BJP’s second list: भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने इस बार भी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। सूची जारी होने के बाद से कांग्रेस भाजपा के कुछ नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। BJP की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया। ट्वीट कर लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट तक नहीं मिला।
Read more: Lightning Death: वज्रपात का कहर! पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत
वहीं सूत्रों का दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने सरपंच पद के लिये भी कुछ लोगों को रिज़र्व रखा। बता दें कि तीन केंद्रीय मंत्री चार सांसदों को भाजपा ने टिकट दिया है, कैलाश विजयवर्गीय को फिर विधानसभा चुनाव में उतारकर बीजेपी ने चौका दिया है। मैहर से पार्टी के खिलाफ बयान बाजी करने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट कट गया है।
Jyotiraditya Scindia name not on BJP’s second list: मैहर से नारायण त्रिपाठी के अलावा नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल का टिकट कटा है। वहीं बीजेपी ने जहां कमलनाथ की सीट से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है वहीं डॉ गोविंद सिंह के सामने बसपा से भाजपा में आए अमरीश शर्मा गुड्डू को लहार से मैदान में उतारा है।
Shajapur News : कुएं में पड़ा मिला मां बेटी का…
3 hours agoShajapur News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से…
6 hours ago