George Kurien filed his Nomination: भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने दाखिल किया नामांकन, सीएम मोहन यादव समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद |George Kurien filed his nomination

George Kurien filed his Nomination: भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने दाखिल किया नामांकन, सीएम मोहन यादव समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद

George Kurien filed his Nomination: भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने दाखिल किया नामांकन, सीएम मोहन यादव समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2024 / 01:19 PM IST
,
Published Date: August 21, 2024 1:16 pm IST

George Kurien filed his Nomination: भोपाल। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बीते मंगलवार को विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस साल राज्यसभा की 8 राज्यों की 9 खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने आज भाजपा उम्मीदवार के तौर पर मध्य प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए 3 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भोपाल में नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Read More: Bharat Bandh Latest Update: आरक्षण के फैसले के विरोध में आज भारत बंद, भीड़ पर लाठीचार्ज, अफरा तफरी के बाद पुलिस ने बरसाए डंडे 

3 सितंबर को होगा मतदान

बता दें कि मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा जाने से उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई है। जिसके लिए आगामी 3 सितंबर को मतदान होना है। 14 अगस्त से शुरू हुए नामांकन दाखिल करने की आज यानि 21 अगस्त को अंतिम तारीख है। बीजेपी ने इस सीट के लिए  केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन का नाम तय किया है।

Read More: TMC MP on Kolkata Doctor Rape Murder Case: टीएमसी सांसद ने ‘पुलवामा हमले’ से कर दी ‘कोलकाता रेप कांड’ की तुलना, कह दी ऐसी बात की मच गया बवाल! 

8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार

असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टू और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी को प्रत्याशी बनाया है। यहां बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। केंद्र में तीसरी बार जब मोदी सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण हुआ था तो रवनीत सिंह बिट्टू ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers