भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जोरों-शोरों से जुट गई है। इस बीच कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के मंच से पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान सामने आया है। पीसीसी चीफ ने कहा, कि संविधान गलत हाथों में न जाये, यह चुनौती है।
कमलनाथ ने कहा कि आपका प्रोफेशन सिर्फ एक वकील का नहीं, आप समाज सेवक भी हैं। आपको संकल्प लेना है कि संस्कृति के रक्षक बनेंगे। PCC चीफ कमलनाथ ने कहा कि 4 महीने बाद चुनाव होना है और यह मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें