Big statement of former CM : भोपाल। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी राम मय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 500 साल का इंतजार कर रहे रामभक्तों का सपना पूरा कर दिया है। वहीं पीएम मोदी ने पूजा सामग्री लेकर मंदिर के भीतर प्रवेश कर कर पूजन किया। बता दें कि पीएम मोदी रामलला की पूजा के लिए मुख्य यजमान बने और उन्होंने 11 दिनों के यम नियम का पालन भी किया है।
वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक्स हैंडल पर कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है।
चूँकि वर्तमान में केन्द्र व राज्य में बीजेपी की सरकार है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन का दायित्व बीजेपी सरकार पर है। बीजेपी ने जिस तरह से इस कार्यक्रम को राजनीतिक स्वरूप दिया है और धर्म को राजनीतिक मंच पर लाने का प्रयास किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है, दुखद है। भगवान राम हमेशा से हम सभी की आस्था का केंद्र रहे हैं, और हमेशा रहेंगे। इस पर राजनीति धार्मिक स्वतंत्रता और सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़ है।
Big statement of former CM: आज हम सबके अराध्य प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मैं पुनः देशवासियों को बधाई देता हूँ और प्रभु राम के चरणों में नमन करते हुये देशवासियों की समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना करता हूँ। प्रभु राम सभी का कल्याण करें, सभी को निरोगी रखें, सभी की मनोकामना पूर्ण करें और देश में अमन-चौन और भाईचारे की रक्षा करें।
जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी।
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है। चूँकि वर्तमान में केन्द्र व राज्य… pic.twitter.com/IHZXYJ4EVt
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 22, 2024
Shajapur News : कुएं में पड़ा मिला मां बेटी का…
38 mins agoShajapur News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से…
3 hours ago