Bhopal ratibad family suicide latest update: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ इलाके से पिछले दिनों हृद्यविदारक घटना सामने आई थी। यहां के एक पूरे परिवार ने कर्ज से परेशान होकर 2 बच्चों समेत दंपती ने सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद से लगातार इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे है। रातीबड़ की शिव बिहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा फैमिली सुसाइड केस में गिरफ्तार साइबर जालसाज ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं।
Bhopal ratibad family suicide latest update: पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के तार दुबई, मलेशिया, नेपाल से जुड़े हुए है। आरोपियो ने अलग- अलग सर्वर का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं आरोपियों ने मृतक भूपेंद्र के मोबाइल, लैपटॉप को भी हैक किया था। आगे पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी इंटरनेशनल रोमिंग कॉल का भी इस्तेमाल कर मृतक कोपरेशआन करते थे। आरोपियों ने देश के अलग अलग शहरों के STD कोड यूज़ किए है। इसके अलावा पकड़े गए आरोपी मोहम्मद खलील ने पुलिस को गलत जानकारी देकर गुमराह करने की कोशिश की थी इसके बताए गए पते पर कोई आरोपी नहीं मिले थे।
ये भी पढ़ें- कहीं आपके अकाउंट से तो पाकिस्तान ट्रांसफर नहीं हो रहे पैसे! सायबर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें- राजधानी में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार कार पलटी, शहर के कई इलाकों में हुए दर्दनाक हादसे
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Love Jihad और Land Jihad पर CM के बयान ने…
6 hours ago