Shivraj cabinet ke faisle: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। राज्य सरकार के 5 लाख पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी गई है। पेंशनर्स के महंगाई राहत भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास राहत नीति 2023 को मंजूरी।
Shivraj cabinet ke faisle:पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में वृद्धि की गई है। वहीं अब एसएएफ जवानों को भी बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा। मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
Shivraj cabinet ke faisle: आज की कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास राहत नीति 2023 को मंजूरी दी गई है। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ जैसे ही मध्य प्रदेश में भी नई नीति लागू की गई है। इसके तहत नक्सलियों के लिए री-हेवलिटेशन सेंटर खोले जाएंगे। गृह निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए, हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाले को 10 हजार से लेकर साढ़े 4 लाख रुपए तक की मदद। विवाद हेतू प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपए। आवश्यकता पूर्ती के लिए 5 लाख रुपए और पुलिस द्वारा घोषित राशि। अचल संपत्ति क्रय के लिए 20 लाख रुपए। व्यवसाय प्रशिक्षण के लिए डेढ़ लाख रुपए।
Shivraj cabinet ke faisle: इसके अलावा केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना और खाद्यान योजना का लाभ भी दिया जाएगा। दूसरे नकसली के एंकाउंटर कराने वाले नक्सली और उसकी गोपनिय रिपोर्ट ठीक आती है तो ऐसे व्यक्ति को आरक्षक पद पर नियुक्ति दी जाएगी। नक्सली हमले में अगर किसी आम जन की मौत होती है तो ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से 15 लाख रुपए की अनुदान राशी सरकार द्वारा दी जाएगी। सुरक्षाकर्मी के परिवार को 20 लाख रुपए। शारीरिक अक्षमता पर 4 लाख रुपए के लिए 4 लाख रुपए की सहाता देने प्रातधान दिया गया है। आमजन की मृत्यु होने पर परिजन को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। अचल संपत्ती की पूर्णता क्षति होने पर डेढ़ लाख रुपए एवं आंसिक क्षति होने पर 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है।
-Shivraj cabinet ke faisle: मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल,जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय बढाया,जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय 4500 से बढ़ाकर 13,500 किया,771 जिला पंचायत सदस्यों को मिलेगा फायदा.जनपद सदस्यों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 4500 किया गया।
-Shivraj cabinet ke faisle:पुलिसकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर कैबिनेट ने लगाई मुहर.पुलिस कर्मियों का क्लोथिंग भत्ता बढ़ाकर 5 हजार रूपये किया गया.पुलिसकर्मियों को मिलने वाले विशेष भोजन की दर को 70 रु से बढ़ाकर किया 100 रु किया।
-Shivraj cabinet ke faisle: नक्सली आत्म समर्पण नीति को मिली कैबिनेट की मंजूरी.आत्मसमर्पण के लिये नक्सलियों के लिये योजना,आत्मसमर्पित नक्सलियों आयुष्मान योजना का भी लाभ,पहले तेलगांना छत्तीसगढ़ में थी ऐसी नीति।
-Shivraj cabinet ke faisle:पेंशनर्स और पेंशनर्स के परिवारों को सरकार का तोहफा। 1 जुलाई 2023 से मंहगाई राहत की दर में की गई वृद्धि.महँगाई राहत देने से सरकार पर आयगा 410 करोड का अतिरिक्त भार।
-Shivraj cabinet ke faisle: बैतूल जिले की आमला तहसील में अनुविभागीय कार्यालय को मिली मंजूरी,12 पद स्वीकृत किये गए।
-Shivraj cabinet ke faisle: नर्सिंग महाविद्यालयों में 305 नये पद स्वीकृत।
-Shivraj cabinet ke faisle: 7 नए शासकीय महाविद्यालय खोलने पर कैबिनेट की मुहर.कोठी, बेहठ, बगराजी, शाहपुर, खोरा, कंपेल, बसई में कॉलेज.बसई में कल ही शासकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी।
-Shivraj cabinet ke faisle: ट्रेजरी का संपादन नये सॉफ्टवेयर से होगा।