MP Congress Meeting In Delhi Tomorrow: भोपाल। मध्य प्रदेष में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता पर काबिज हो गई है। तो कांग्रेस को करारी हार मिली है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की हुई करारी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस ने बड़ी बैठक बुलाई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये बैठक कल बुलाई है।
MP Congress Meeting In Delhi Tomorrow: इस बैठक में अलाकमान विधानसभा चुनाव में हुई बुरी हार की रिपोर्ट लेगा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के नाम और लोकसभा चुनाव के रणनीति पर भी मंथन होगा। ये बैठक कल शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलेगी। मध्य प्रदेश के हार पर 2 घंटे मंथन होगा।
MP Congress Meeting In Delhi Tomorrow: हार पर समीक्षा के लिए मध्यप्रदेश के 8 नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह,अरुण यादव, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया उमंग सिंघार और जीतू पटवारी को दिल्ली बुलाया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें