Mohan Cabinet Ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, किसानों की आय दोगुनी करने लिए गए ये बड़े फैसले

Mohan Cabinet Ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, किसानों की आय दोगुनी करने लिए गए ये बड़े फैसलेMohan Cabinet Decisions

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 06:16 PM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 06:19 PM IST

Mohan Cabinet Ke Faisle: भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज यानि 3 सितंबर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। मंत्रालय में चल रही ये बैठक बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मोहन कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि, वृंदावन ग्राम योजना के तहत हर विकासखंड के एक गांव को वृंदावन गांव का नाम दिया जाएगा। इस गांव में दूध उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा।

Read More: UPI Payment Without Internet: अब इंटरनेट के बिना भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, यहां देखें पूरा प्रोसेस 

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया की गौशाला की स्थापना, सौर ऊर्जा समेत अनेकों काम किए जायेंगे। इंडस्ट्री और इरीगेशन के क्षेत्र में बड़ी योजनाओं की स्वीकृति हुई है। इसके अलावा भी मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जो इस प्रकार हैं…

Read More : Samvida Karamchari Latest News: संविदा कर्मियों के लिए आ गई खुशखबरी, मिलने जा रहा है ये बड़ा तोहफा, सरकार ने शुरू की तैयारी

  • लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती समारोह समिति का गठन किया गया है। साल भर कार्यक्रम होंगे।
  • सभी नगरीय निकायों में गीता भवन की स्थापना होगी।
  • सागर और रीवा में जल्द इन्वेस्टर समिट आयोजित की जाएगी।
  • 4157 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति सिंचाई परियोजना,नीमच और जावर तहसील के गांवों सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
  • वृंदावन ग्राम योजना के तहत हर विकासखंड के एक गांव को वृंदावन गांव का नाम दिया जाएगा। इस गांव में दूध उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा। गौशाला की स्थापना, सौर ऊर्जा समेत अनेकों काम किए जायेंगे।
  • नर्मदापुरम जिले के मुहासा बाबई इंडस्ट्री एरिया में रिनुवल एनर्जी और एनर्जी से संबंधित इक्विपमेंट्स के लिए 227 एकड़ में जोन स्थापित किया जाएगा, इससे 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • मुरैना जिले के सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में फुटवियर, एसेसरीज क्लस्टर की स्थापना की जाएगी, 161 एकड़ जमीन पर बनेगा, इसमें 2300 करोड़ निवेश होगा, 3000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp