Big announcement for farmers by kamalnath

किसानों के पेंडिंग बिजली बिल होंगे माफ, दर्ज प्रकरण भी लिए जाएंगे वापस, पीसीसी चीफ का बड़ा ऐलान

Big announcement for farmers by kamalnath पीसीसी चीफ कमलनाथ ने की बड़ी घोषणा, किसानों के लिए किए 5 बड़े ऐलान

Edited By :   Modified Date:  July 26, 2023 / 12:44 PM IST, Published Date : July 26, 2023/12:44 pm IST

Big announcement for farmers by kamalnath : भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में हर वर्ग को साधने के लिए पार्टियों द्वारा कई वादे किए जा रहे है। प्रदेश में किसान कर्ज माफी एक बहुत बड़ा मुद्दा है। पार्टियों द्वारा किसानों से कर्ज माफी की बात भी कही जाती है जो जमीन पर कुछ ही हद्द तक साबित हो पाती है। लेकिन चुनाव से पहले एक बार फिर किसानों को कर्ज मुक्त कराने के लिए बड़ी घोषणा की गई है।

Big announcement for farmers by kamalnath: पीसीसी चीफ कमलनाथ का कहना है कि प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था 70 फीसदी कृषि पर निर्भर है। कृषि के हालात कमजोर होने पर आर्थिक स्थिति कमजोर होती है। किसानों का कर्जा बढ़ता जा रहा है, हमने इसके लिए कर्जा माफी की योजना बनाई थी। बीजेपी कहती है ब्याज माफ करेंगे लेकिन जब किसान आवाज उठाता है तो उसे जेल मिलती है।

Big announcement for farmers by kamalnath: इस दौरान कमलनाथ ने बड़ी घोषणा कते हुए कहा कि हमने तय किया है कि हम ‘कृषि न्याय योजना ‘लाएंगे। इसमें किसानों को 5 HP तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। किसानों के पेंडिंग बिजली बिल माफ करे जाएंगे। किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएंगे। किसानों को सिंचाई के लिए 12 घंटे मुफ्त बिजली भी दी जाएगी।

Big announcement for farmers by kamalnath: इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय इनकी नौटंकी शुरू हो जाती है। अब खेत खलिहान का बिजली बिल माफ़, किसान का पुराना बिल माफ, अब आगे मुफ़्त बिजली का रास्ता साफ़ ये मैं मध्य प्रदेश को वचन देता हूं।

Big announcement for farmers by kamalnath: इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश के किसानों को लेकर 5 बड़े ऐलान भी किए है। जिसमें उन्होंने कहा कि 5 हॉर्स पावर का बिल माफ होगा। बिजली का बकाया बिल माफ होगा। किसानों का क़र्ज़ा होगा माफ किया जाएगा। आंदोलनों के मुक़दमे माफ और 12 घंटे बिजली का रास्ता साफ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- एमपी के किसानों के लिए 5 बड़े ऐलान, खेत खलिहान का बिजली बिल माफ़, किसानों का बिल माफ, मुफ़्त बिजली का रास्ता साफ़

ये भी पढ़ें- प्रदेश में लाई जाएगी ‘कृषि न्याय योजना’, किसानों के मिलेंगे कई फायदे, जानें किसने की ये बड़ी घोषणा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें