Reported By: Vivek Pataiya
,भोपाल: Bhujariya Festival Video राजधानी भोपाल में कल यानि बुधवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। भोपाल की सड़कों पर कल कैटरीन, करीना और ऐश्वर्या को एक साथ देखकर लोगों आंखें खुली की खुली रह गई। अब आप भी सोच रहे होंगे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भोपाल की सड़कों पर क्या कर रहीं थी? तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
Bhujariya Festival Video दरअसल कल किन्नर समाज की ओर से भुजरिया पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किन्नरों ने ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक तरीके से जुलूस निकाला। भुजरिया पर्व में शामिल होने के बाद देश के कई राज्यों से किन्नर भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान किन्नर बॉलीवुड थीम पर कैटरीन, करीना और ऐश्वर्या के अवताार में नजर आए। किन्नर गुरु सुरैया भी भुजरिया पर्व में अलग ही अंदाज में नजर आए। सुरैया का अवतार देखकर देखनें वालों की आंखें खुली की खुली रह गई।
वहीं, कई किन्नर राखी सावंत, कंगना रनौत के रूप में भी नजर आए। साथ ही सिर पर भुजरिया लेकर चलती किन्नरों को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। मंगलवारा की मुस्कान, महक, पल्लवी, पूनम, नानू आदि किन्नरों ने आकर्षक वेशभूषा में सोने चांदी के जेवरात से सज संवर कर नृत्य कर लोगो की वाहवाही बटोरी। साथ ही काफी वजनी सोने के आभूषण पहनकर आईं कई किन्नर लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। किन्नरों का ये जुलूस पीर गेट के बाद विभिन्न मार्गों से होते हुए बुधवारा और मंगलवारा के गुफा मंदिर पहुंचा, जहां पर विसर्जन कुंडों में भुजरियों को विसर्जित किया गया।
बता दें कि किन्नरों की ओर से रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजरिया जुलूस निकालने की परंपरा नवाबी शासन काल से चली आ रही है। भुजरिया के जुलूस में मध्यप्रदेश के भोपाल के अलावा इटारसी, गुना, इन्दौर, उज्जैन, रतलाम समेत कई अलग-अलग शहरों से किन्नर समाज के लोग शामिल हुए। इसके अलावा दिल्ली और मुम्बई के अलावा महाराष्ट्र के अन्य शहरों से भी किन्नर भोपाल पहुंचे।
दरअसल रक्षाबंधन के कुछ दिन पहले गेहूं के दानों को टोकरी में बोकर रख देते हैं, जिससे कुछ दिन में ही इनमें गेहूं के छोटे-छोटे पौधे आ जाते हैं। इसके बाद उन पौधों को भुजरिया वाले दिन तोड़कर पहले भगवान को चढ़ाया जाता है। इसके बाद सभी बड़े लोग अपनों से छोटों के कानों में लगाकर आर्शीवाद देते हैं। फिर उम्र में छोटे लोग बड़ों के पैर छूकर या फिर भुजरिया बदलकर आर्शीवाद लेते हैं और साल भर हुई गलतियों के लिए माफी मांगते हैं।