Bhopal student died after being hit by a train : भोपाल: यहां 11वीं कक्षा के एक छात्र की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना ऑनलाइन गेमिंग की लत का नतीजा हो सकती है। परिजनों का मानना है कि छात्र किसी गेमिंग टास्क को पूरा करने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी जान चली गई।
घटना शुक्रवार रात छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। शनिवार को पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए, जिनमें खुलासा हुआ कि छात्र को ऑनलाइन गेम “फ्री फायर” खेलने की आदत थी। छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि घटना के बाद मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।
Bhopal student died after being hit by a train : मृतक छात्र का नाम मृत्युंजय शर्मा (16) था और वह भानपुर मल्टी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। वह एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। परिजनों के अनुसार, मृत्युंजय को ऑनलाइन गेम खेलने का बहुत शौक था। वह अक्सर मोबाइल में व्यस्त रहता और अधिकतर समय फ्री फायर गेम में बिताता था।
परिवार ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह इकलौता बेटा होने के कारण उसे सख्ती से कभी नहीं टोकते थे। बताया गया कि वह पढ़ाई में भी काफी अच्छा था और उसने 10वीं कक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की थी। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से उसका ध्यान पढ़ाई से हटकर मोबाइल गेम्स पर ज्यादा लगने लगा था।
Bhopal student died after being hit by a train :परिजनों के अनुसार, मृत्युंजय ने कभी अपनी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। उनकी इस दुखद मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।