Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। Bhopal News: राजधानी भोपाल पुलिस की हिरासत में 55 साल के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने बहू की शिकायत पर उन्हें ऐशबाग थाने बुलाया था। शाम को पत्नी और बेटे के साथ थाने पहुंचे मोहम्मद अकरम की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।
अकरम की पत्नी रुबीना ने बताया कि पति को घबराहट हो रही थी। यह बात उन्होंने एसआई को भी बताई थी, एसआई ने अस्पताल जाने की अनुमति नहीं दी। पति के हाथ-पैर अकड़ने लगे। इस पर एसआई ने कहा कि, ड्रामा कर रहा है, तुझे लॉकअप में बंद कर डंडे मारूंगा। इसके बाद वे बेसुध होकर गिर पड़े। आनन-फानन में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Bhopal News: डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने मामले को लेकर के बताया कि, बाग फरहत अफ्जा निवासी मोहम्मद अकरम पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। भारत टॉकीज स्थित दफ्तर में काम करते थे। बुधवार शाम 7 बजे उनकी 19 साल की बहू दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने ऐशबाग थाने पहुंची थी, जिसके बाद उनके परिवार को थाने बुलाया गया था । चूंकि, उनको थाना परिसर में हार्ट अटैक आया था तो ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को सूचित किया गया। वो इस मामले की जांच करेंगे। हमने सीसीटीवी भी देखे हैं जिसमें कोई अभद्रता दिखाई नहीं दी है।