Reported By: Dushyant parashar
, Modified Date: January 29, 2024 / 04:48 PM IST, Published Date : January 29, 2024/4:48 pm ISTभोपाल। Bhopal News: एमपी बोर्ड के पेपर लीक के मामले को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सख्त कार्रवाई की बात कही है।उन्होंने छात्रों को ऐसी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, बच्चों को इस प्रकार की गतिविधि में नहीं रहना चाहिए। ऐसी गतिविधियों से जोड़ने से बच्चों का नुकसान होगा। इस बार हम नकल पर नकल कसने के लिए तमाम तैयारी कर रहे हैं। कानून को और सख्ती करने को लेकर काम किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के सिस्टम से कोई गलती होती है, तो उसको भी कानून के दायरे में लाया जाएगा। वहीं शहडोल, उमरिया, सिंगरौली मे सरकारी स्कूल में बच्चों से काम कराने के मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लिया है।
Bhopal News: स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, कोई भी ऐसी गतिविधि जो गैरकानूनी है बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अमानवीय चीजें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं की जाएगी। सभी जगह सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। स्कूल में बच्चों के लिए सिर्फ खेल और पढ़ाई के लिए काम होना चाहिए। बच्चों के हित के अलावा कोई अन्य काम करता है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Alirajpur News : ASI ने खुद को मारी गोली |…
3 hours ago