भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आदमपुर डंपिंग साइट पर बीएमसी की एक और बड़ी करतूत उजागर हुई है, जहां भोपाल नगर निगम ने पूरे शहर के कचरे को डंपिंग साइट की बजाय आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जंगलों में छुपाना शुरू कर दिया है।
गुरुवार देर रात से ही नगर निगम और ठेका कंपनी की जेसीबी और पोकलेन आदमपुर पठानों पर गड्ढा खोद रहे हैं और इन गड्ढों में गुपचुप तरीके से सैकड़ों ट्रक कचरा दफनाकर ऊपर से मिट्टी से ढका जा रहा है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को जब इसकी भनक लगी तो ग्रामीण क्षेत्र मौके पर पहुंचे और घटना का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है की इससे पहले भी भोपाल नगर निगम ने आदमपुर क्षेत्र के आसपास जंगलों में सैकड़ों टन कचरा डंप किया है। IBC24 से ब्रिजेश जैन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आंबेडकर पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें अमित शाह :…
10 hours ago