राजधानी वासियों को आज भी झेलना पड़ेगी पानी की किल्लत, ये इलाके रहेंगे प्रभावित, सुधार कार्य जारी

Bhopal me aaj nahi aayega pani शहर के करीब 40 फीसदी घरों में आज भी नहीं आएगा पानी,लीकेज सुधारने के लिए निगम का शटडाउन

  •  
  • Publish Date - May 5, 2023 / 09:31 AM IST,
    Updated On - May 5, 2023 / 09:31 AM IST

Bhopal me aaj nahi aayega pani: भोपाल। आज राजधानी भोपाल के करीब 40 फीसदी घरों में पानी नहीं आएगा। कोलार परियोजना के अशुद्ध जल पंप घर की पाइप लाइन में सुधार काम के चलते दो दिन का शटडाउन किया गया है। ये शटडाउन बीते दिन गुरूवार से किया गया है। जिसका असर आज भी देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि सुबह 10 बजे से पाइपलाइन सुधार कार्य के लिए निगम द्वारा शटडाउन किया गया है।

इलाके रहेंगे प्रभावित

Bhopal me aaj nahi aayega pani: आज 5 मई शुक्रवार को अंबेडकर नगर, आराधना नगर, नेहरू कॉलोनी, सुदामा नगर, राहुल नगर, वैशाली नगर, गवर्नमेंट क्वार्टर कोटरा, संजय कांपलेक्स, गीतांजलि कॉम्प्लेक्स, कोटरा सुल्तानाबाद, तुलसी नगर, नेहरू नगर,माता मंदिर क्षेत्र, शाहपुरा सी सेक्टर, त्रिलंगा, मल्टी साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शारदा कॉलोनी, नारियल खेड़ा, संत कंवर राम कॉलोनी ,फिरदौस नगर, निशातपुरा,टीला जमालपुरा, हरिजन बस्ती, जनता क्वार्टर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, इतवारा, मंगलवारा, कोतवाली, लोहा बाजार खटीकपुरा समेत आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए बड़ी खबर, यहां की सरकार देने जा रही बेरोजगारों को नौकरी की सौगात, लगने जा रहा यूथ फेस्टिवल

ये भी पढ़ें- स्वामी आत्मानंद स्कूलों में फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज, जल्द करें आवेदन, ऐसे होंगी सीट आबंटित

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें