Protest against NPS in MP

मजदूर दिवस कर्मचारियों ने NPS आदेश की जलाई होली, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Protest against NPS in MP वल्लभ भवन के सामने कर्मचारियों का प्रदर्शन, मजदूर दिवस पर कर्मचारियों ने जलाया NPS का आदेश

Edited By :  
Modified Date: May 1, 2023 / 04:52 PM IST
,
Published Date: May 1, 2023 4:52 pm IST

Protest against NPS in MP: भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले आज भोपाल सहित प्रदेश के 52 जिला मुख्यालय में एनपीएस धारक कर्मचारियों और स्थाई कर्मियों ने सरकार के न्यू पेंशन योजना के आदेश की होली जलाई और सीएम के नाम जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा। भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन के सामने एनपीएस के आदेश की होली कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे के नेतृत्व में जलाई गई इस दौरान कर्मचारियों ने गगनभेदी नारों मजदूर दिवस जिंदाबाद, ओ पी एस जिंदाबाद एनपीएस मुर्दाबाद के साथ उग्र प्रदर्शन कर सीएम को 9 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा ।

आदेश वापस लेने की मांग

Protest against NPS in MP: इस दौरान मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि आज कर्मचारी मंच ने 138वें अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कर्मचारियों और मजदूरों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करी है। प्रदेश भर में सरकार के (एनपीएस) न्यू पेंशन योजना का विरोध कर्मचारियों ने एनपीएस के आदेश की होली जलाकर किया गया है। कर्मचारी मंच ने सरकार से मांग करी है कि सरकार एनपीएस को वापस लेकर तत्काल ओपीएस लागू करने के आदेश जारी करें। सरकार द्वारा 1 फरवरी 2023 को गठित की गई 11 सदस्य वाली एनपीएस समीक्षा समित को गठित हुए 3 माह का समय हो गया है लेकिन सरकार ने एक भी बैठक समीक्षा समिति की आज तक आयोजित नहीं करी है।

सरकार से करेंगे आरपार की लड़ाई

Protest against NPS in MP: चुनावी वर्ष में अब इस समिति का कोई औचित्य नहीं है सरकार ने यह समिति केवल ओ पी एस की मांग को दबाने के लिए गठित की है इसलिए सरकार एनपीएस समीक्षा समिति को भंग करके ओ पी एस लागू करने की आदेश जारी करें। आज प्रदेशभर के कर्मचारीयों ने सरकार से आरपार का संघर्ष करने का संकल्प अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर लिया है। सीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि प्रदेश के एनपीएस धारक कर्मचारियों को एनपीएस योजना वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस का लाभ दिया जाए।

कर्मचारियों की प्रमुख मांग

– प्रदेश के कर्मचारियों और स्थाई कर्मियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ते का लाभ केंद्रीय तिथि से एरियार सहित दिया जाए।
– Protest against NPS in MP: स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ वर्ष 2016 से एरियार सहित दिया जाए और रिक्त पदों पर नियमित किया जाए।
– दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 2014 से नियमित न्यूनतम वेतन का लाभ दिया जाए।
– स्थाई कर्मी एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाए।
– अंशकालीन कर्मचारियों और वन सुरक्षा श्रमिकों को कलेक्टर दर का वेतन भुगतान किया जाए।
– Protest against NPS in MP: कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
– स्थाई कर्मियों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी के समान अवकाश सुविधा का लाभ दिया जाए।
– अंशकालीन कर्मचारियों वन सुरक्षा श्रमिकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा बीमा सुविधा पीएफ सुविधा का लाभ दिया जाए तथा सीधी भर्ती एवं आउटसोर्स भर्ती पर रोक लगाई जाए।

ये भी पढ़ें- Vivo के फोन की प्री-बुकिंग करने पर मिलेगी 31 हजार रुपये की भारी भरकम छूट, आज ही करें बुकिंग

ये भी पढ़ें- प्रदेश की जनता को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, अगले महीने बढ़ जाएंगे बिजली के दाम!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers