Husband Wife Burn Death In Bhopal

Bhopal Fire News: घर में लगी भीषण आग, चपेट में आए पति-पत्नी, खौफनाक नजारा देख दहल उठा लोगों का दिल

Bhopal Fire News: घर में लगी भीषण आग, चपेट में आए पति-पत्नी, खौफनाक नजारा देख दहल उठा लोगों का दिल

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date: November 15, 2024 / 04:43 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 4:43 pm IST

भोपाल।Bhopal Fire News: भोपाल के जाटखेड़ी इलाके के घर में आग लगने से पति-पत्नी जिंदा जल गए। बिस्तर पर दोनों की हड्डियां और राख मिली। आग से पूरे घर का सामान जल गया। पुलिस को पोटलियों में बाधकर शवों को ले जाना पड़ा। पुलिस मामलें में जांच कर रही है कि यह हत्या या हादसा है। घटना मिसरोद थाना क्षेत्र जाटखेड़ी में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। यहां रहने वाले 26 साल के सतीश बिराड़े और उनकी 23 साल की पत्नी आम्रपाली के जले हुए शव उनके कमरे में मिले, देर रात कमरे में आग लगी, घर के अंदर रखा पूरा सामान भी जल गया, लेकिन ठीक बाजू में रहने वाले सतीश के परिजनों को खबर ही नहीं लगी।

Read More: Dev Diwali 2024 : देव दिवाली की रात घर के इन जगहों पर जलाएं दीपक, प्रसन्न होकर मां लक्ष्मी भर देंगी खाली तिजोरी 

सतीश के कमरे के पीछे रहने वाली युवती ने उसके कमरे की दीवार गर्म होने पर सतीश के परिजनों को सूचना दी तो सब बाहर निकले और सतीश के घर से धुआं निकलते देख सभी ने पानी डाल कर आग बुझाई और जब आग बुझते ही अंदर का नजारा देखा तो सबकी रूह कांप गई। दरअसल, अंदर दोनों के राख और हड्डियों में तब्दील शव पड़े था। परिजनों की माने तो सतीश और उसकी पत्नी अलग कमरे में रहते थे लेकिन विवाद जैसी कोई बात नही थी। पुलिस मामलें की जांच में जुटी है कि मामला हत्या या हादसा या फिर आत्महत्या है।

Read More: Utpanna Ekadashi Vrat 2024: कब है उत्पन्ना एकादशी? क्या है इसका महत्व? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त 

Bhopal Fire News: हालांकि मामलें में कुछ सवाल खड़े करते सबूत भी है कि, घटना के दिन पति पत्नी पूरा दिन सलकनपुर और सांची घूमते रहे दोनों ने कई फोटो भी खिंचवाई, जिसमें दोनों के चेहरे पर कोई तनाव नजर नहीं आ रहा है। वहीं घर के बाहर लगा कैमरा भी घटना वाले दिन बंद था जबकि बाकी दिन वो रिकॉर्डिंग कर रहा था, इसके साथ ही घटना के दिन सिलेंडर भी कमरे से निकालकर बाहर कर दिया गया था। फिलहाल  पुलिस मामलें में तहकीकात कर रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो