Bhopal Electricity: चढ़ती गर्मी के बीच बिजली गुल से लोगों की परेशानी बढ़ी, जिले के 10 से अधिक इलाकों में 2 से 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती

Bhopal Electricity: चढ़ती गर्मी के बीच बिजली गुल से लोगों की परेशानी बढ़ी, जिले के 10 से अधिक इलाकों में 2 से 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती

  • Reported By: Brijesh jain

    ,
  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 07:10 AM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 07:10 AM IST

भोपाल।Bhopal Electricity: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में 2 से 6 घंटे तक बिजली गुल होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक बार फिर राजधानी भोपाल के 10 से अधिक इलाकों में आज बिजली कटौती की जाएगी। ये कटौती 3 शिफ्ट में 2 से 6 घंटे के लिए की जाएगी। जो सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक की जाएगी। अब ऐसे में बिजली विभाग का कहना है कि लोग 10 बजे से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें।

Read More: Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के समय जरूर करें ये काम, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा 

Bhopal Electricity: बता दें कि बिजली मेंटेनेंस के चलते पिछले कुछ समय से राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली कटौती जारी है। आज राजधानी भोपाल के 10 से अधिक इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें बीडीए कॉलोनी, सूरज नगर, बरखेड़ा, अमृत होम्स समेत कई बड़े रहवासी इलाके शामिल है। ये कटौती 3 शिफ्ट में 2 से 6 घंटे के लिए की जाएगी। जिसमें पहले शिफ्ट में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अमृत होम्स एवं आसपास तो दोपहर 1 से 3 बजे तक बीडीए कॉलोनी एवं आसपास के इलाके और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सूरज नगर, वन स्मृति, बरखेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में कटौती की जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp