भोपाल। Bhopal Cylinder Blast: भोपाल के बागसेवनिया इलाके में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में आग लगने की जानकारी लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके कुछ ही देर बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि गोडाउन में आग तेजी से फैल गई, आग इतनी भयानक थी कि, धुएं का गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहा है। आग लगने की घटना के बाद से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Bhopal Cylinder Blast: ऐसे में दमकल विभाग के वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया- यहां अवैध गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है, जिसके चलते आज ये बड़ा हादसा हुआ। वहीं आग इतनी तेज थी की चपेट में आने से एक के बाद एक तेज़ धमाके के साथ फटे सिलेंडर। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन, तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बिस्तर सहित लाखों रुपए की टेंट सामग्री जलकर राख हो गई।
MP News: प्रेमी के साथ इस हाल में थी बहू,…
1 hour ago