Reported By: Dushyant parashar
, Modified Date: July 5, 2024 / 01:14 PM IST, Published Date : July 5, 2024/1:14 pm ISTभोपाल। Bhopal Bus Stopped: यात्रियों की एक बार फिर से परेशानी बढ़ने वाली है। शहर के भीतर दस रूटों पर चलने वाली 149 लो-फ्लोर बसों के पहिए गुरुवार को अचानक फिर थम गए। राशि को लेकर टिकट एजेंसी और बस ऑपरेटर के बीच मतभेद के चलते यह नौबत आई है। जिस वजह से राजधानी के 6 रूट्स पर करीब 149 बसों के पहिए थम गए हैं।
दरअसल, राजधानी भोपाल के 6 रूट पर दौड़ने वाली कुल 149 सिटी बसों पर गुरुवार को फिर से ब्रेक लग गया है। बताया गया कि टिकट एजेंसी चलो एप ने प्रति किलोमीटर दी जाने वाली राशि घटाने की मांग की। इसके चलते बस ऑपरेटर मां एसोसिएट ने भी बसें डिपो से नहीं निकाली। इस वजह से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई।
Bhopal Bus Stopped: वहीं बैरागढ़ चिचली, करोंद, अयोध्या नगर, भौंरी, मंडीदीप, कोकता, लालघाटी, चिरायु हॉस्पिटल, मिसरोद, एयरपोर्ट, गांधीनगर समेत कई जगहों पर यात्री बसों का इंतजार करते हुए देखे गए। बता दें कि इससे पहले जून में करीब सात दिन तक बसें नहीं चली थी।
Special trains for chhath puja : छठ पूजा के लिए…
7 hours agoGuna Kidnapping News : 6 माह की मासूम बच्ची का…
7 hours ago