भोपाल । शनिवार को आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई । जिसमें केंद्रीय मंत्री सिंधिया, केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए। करीब पांच घंटे के मंथन के बाद चुनाव समिति बीजेपी के महापौर प्रत्याशी और निकाय चुनाव के घोषणा पत्र से लेकर अन्य चुनावी मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई।
Read More : फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हिंदू नेता गिरफ़्तार, समुदाय विशेष को लेकर कही थी ये बात…
बीजेपी कोर ग्रुप की सदस्य और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कहा आज चुनाव समिति और कोर समिति की बैठक हुई। जिसमें निकाय चुनाव में घोषणा पत्र को लेकर लंबी बातचीत की गई । हमने घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं पर लंबी बहस की। इस दौरान महापौर प्रत्याशी के नामों को लेकर विचार विमर्श किया गया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कल भारतीय जनता पार्टी महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया 10 मिनट की बैठक में शामिल होने के बाद रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं